स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 की कार्ययोजना अनुसार सत्यापन दल गठित
अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ग्रामों को ओडीएफ प्लस की स्थिति की निरन्तरता को रखते हुए ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को पूर्ण कर ग्रामों की दृष्य स्वच्छता को सुनिश्चित कर ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना है। ओडीएफ प्लस गांव को एक ऐसे ग्राम के रूप में परिभाषित किया गया है, जहां खुले में शौचमुक्त ओडीएफ स्थिति को स्थायी रूप से बनाए रखा गया हो। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सुनिश्चित हो और प्रत्यक्ष रूप से स्वच्छ दिखे ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदण्ड अनुसार ग्राम के समस्त घरों में व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय की उपयोगिता एवं उपयोग, 100 से अधिक घरों वाले ग्राम में आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वच्छता परिसर की उपलब्धता, ग्रामों में स्थित विद्यालयों, आंगनबाड़ी एवं ग्राम पंचायत भवन में उपयोगी शौचालय की उपलब्धता अथवा निकटतम सामुदायिक शौचालय अन्य संस्थागत शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा, ग्रामों में स्थित समस्त संस्थाओं के लिए जैविक कचरे एवं ग्रे वाटर के प्रबंधन हेतु आवश्यक अधोसंरचनाओं की उपलब्धता, ग्राम में ठोस अपषिष्ट के प्रबंधन की क्रियाशील प्रणाली,ग्राम के समस्त सार्वजनिक स्थलों पर दृष्य स्वच्छता की सुनिश्चित तथा ग्राम के सार्वजनिक स्थलों पर ओडीएफ प्लस के न्यूनतम 05 आईईसी (ओडीएफ स्थायित्व, ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन एवं प्रमुख स्वच्छता गतिविधियां) संदेशों का प्रस्तुतीकरण की कार्ययोजना बनाई गई है। साथ ही ओडीएफ प्लस के सत्यापन कार्य हेतु ग्राम स्तरीय, जनपद स्तरीय, जिला स्तरीय दल गठित किए गए हैं।




