
बिलासपुर। इस वैश्विक महामारी ने यह परिचय करा दिया यदि पर्यावरण प्रेमी नहीं भी हैं तो अब हमें होना पड़ेगा। जिस तरह से हमने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किए उसी अन्याय का परिणाम है जो हमें मिलाए वैश्विक महामारी इसका साक्षात रूप है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर युवा संगठन ग्राम कुली के द्वारा एक विचार आया कि हम सब आने वाले दिनों में पांच वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण, संवर्धन और उसके विकास को ध्यान में रखते हुए इस मुहिम को संचालित करेंगे। विशेष दिवस पर गांव के प्रबुद्धजन, माताएं, बहनें, बच्चे एवं युवाओं के द्वारा पूजा अर्चना कर बड़े विधि विधान से वृक्षारोपण किया और वृक्षारोपण कार्य को हर्षोल्लास के साथ एक त्यौहार के रूप में आने वाले साल में हर दिन हर वर्ष मनाने का संकल्प लिया। युवा संगठन के संस्थापक अर्जुन वस्त्रकार ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य का विषय था कि आज पहले ही दिन हमने लगभग 24 नीम के पौधे जो 75 प्रतिशत तक ऑक्सीजन देता है साथ में प्रकृति में फैले नकारात्मक प्रभाव को खत्म करता है और सकारात्मक प्रभाव डालता है और एक देव तुल्य बरगद का पौधा रोपण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में गांव के प्रबुद्ध जन जिन्होंने वृक्षारोपण में वृक्ष लगाने में मदद कियाए छोटे-छोटे बच्चों ने गड्ढा खोदकर वृक्ष को लगाने के लिए तैयार किया सभी पौधौं में पानी डाला और पूरे कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़. चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर युवा संगठन के पदाधिकारी अजय यादव, करन साहू, श्रीचंद यादव, केवल, आनंद मोहन, युवराज, रघुवीर सिंह, रामगोपाल, बलराम साहू, मोहन, उमेश, दुर्गेश, आनंद, बोल्डर, रामायण, बंटी, किरण, हरि, वृंदा देवी, एकता, सुनीता यादव और बच्चों के साथ ग्राम वासी उपस्थित रहे।