ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही पुलिया और सड़क
गुणवत्ताविहीन हो रहे कार्य की जांच कराने की मांग
राजेश सिंह
अनूपपुर । जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो की यदि सूक्ष्म जांच कराई जाये, तो निर्माण कार्यो की सारी हकीकत खुलकर सामने आ सकती है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव आखिर पुलिस और सड़क निर्माण कार्य ही क्यों मानते है उसके पीछे यह बात निकलकर आती है कि इन कार्यो में भ्रष्टाचार करने का सबसे ज्यादा अवसर मिलता है और ऐसा दिखाई भी दे रहा है। ग्राम पंचायतो में चल रहे पुलिय निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है छड़,सीमेंट, गिट्टी, रेत का जो अनुपात स्टीमेट में दिया गया है उसके विपरीत जाकर काम कराया जा रहा है।
पुलिया निर्माण में भर्रेशाही का आलम
अनूपपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरद में छलका टोला से हरद स्टेशन जाने वाले मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया, जो गुणवत्ताविहीन है। ग्राम पंचायत दैखल के वार्ड क्रमांक 01 में पुलिया का निर्माण कराया गया, इसमें गुणवत्ता की अनदेखी की गई। ग्राम पंचायत पयारी में सेरी आमा के पास पुलिया निर्माण तथा पीडीएस भवन के पीछे पुलिया निर्माण का कार्य कराया गया है जो काफी घटिया स्तर का कार्य किया गया। उक्त ग्राम पंचायतो में कराये गये इन कार्यो की बारिकी से जांच कराई जाये जिससे किये गये भ्रष्टाचार की हकीकत सभी के सामने आ सके है किस तरह से निर्माण कार्य में भर्रेषाही का आलम व्याप्त है। इसकी हकीकत जांच उपरांत ही सामने आ पायेगी।
गुणवत्ताविहीन सड़क हुआ निर्माण
ग्राम पंचायत दैखल में पूर्व सरपंच रमेश सिंह के घर के पास बाकाटोला में सीसी रोड का निर्माण कराया गया है, जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया। इस सड़क में जितने अनुपात में गिट्टी, रेत और सीमेंट का मिश्रण होना चाहिए था उतना किया भी नहीं गया मनमाने तरीके से सड़क बनाई गई और बताया जा रहा है उसका बिल भी निकाला जा चुका है इस सड़क की जांच विभाग के अलावा अन्य किसी विभाग के उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की गई है।
टेस्ट रिपोर्ट का पता नहीं
उपरोक्त कराये गये निर्माण कार्य में जमकर धांधली की गई है उक्त निर्माण कार्य में क्यूब टेस्ट रिपोर्ट तथा मटेरियल टेस्ट रिपोर्ट जारी किये बिना भुगतान किये जाने की प्रक्रिया को रोकी जाये, तथा पुलिया के पावा की गहराई गिट्टी, सीमेंट, राड, रेता तथा अन्य टेक्निकल बिन्दुओं की किसी अन्य विभाग के टेक्निकल अधिकारी से जांच कराई जाये जिससे उक्त कार्यो में हुए भ्रष्टाचार की हकीकत सामने आ सके।
की गई शिकायत
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने ग्राम पंचायतो में हुए निर्माण कार्यो की है कि जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत दैखल, पयारी एवं हरद में निर्माण किये गये पुलिया का अन्य विभाग के टेक्निकल ईई स्तर के अधिकारियों से जांच कराई जाये तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।