
अनूपपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर नगर इकाई द्वारा 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर 9 जुलाई को शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता एवं नई शिक्षा नीति को लेकर संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. परमानंद तिवारी उपस्थित रहे एवं कोविड-19 को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। जिला सहसंयोजक जय गणेश दीक्षित, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितिन मिश्रा, बबलू नापित, करण राठौर, भास्कर राठौर, सुभाष मिश्रा, मानस गौतम, सत्यम केशरवानी, सत्यम केशरवानी, अनुराधा तिवारी, भारती सिंह, आंचल रौतेल, रोशनी यादव के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।