अनूपपुर

वन है तो जन है’ कार्यक्रम के तहत् किये वृक्षारोपण

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर कॉलरी। वन है तो जन है के तहत सीआईएसफ कैम्प हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बीसीएम कैम्प परिसर में कैम्प के जवानों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जहां पर कैम्प के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा तकरीबन 150 फलदार एवं सो वाले पौधे लगाया गया। जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक आई.एल.शर्मा, लालजी शर्मा एवं इंद्रासन ठाकुर के अलावा कैम्प के जवान शामिल थे जिन्होंने कैम्प परिसर में वृक्षारोपण किया।

Related Articles

Back to top button