नववर्ष आते ही दिन भर रिमझिम बारिश और कडाके की ठंड
सड़क हुआ कीचड़युक्त, बिजली की रही ऑंख मिचैली

अनूपपुर। शीत ऋतु मे बादलों की ओर में आई नए साल की पहली सुबह बेमौसम बारिश ने भिगो दी। साल की दो दिन इस ठंड में रिमझिम बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त सा होता दिखाई दिया। वर्ष 2019 की विदाई भी बारिश से हुई और 2020 का आगाज भी बारिश से सुबह से धूप नही निकली करीब 10 बजे तो बारिश शुरू हो गई थी 24 घटें झडी वाली बरसात देखने मिली से सिलसिला पूर्वान्ह तक जारी था बारिश मौसम विभाग द्वारा पूर्व मे दी गई। चेतावनी व जानकारी के आधार पर ही हुई दो दिन पहले ही बताया गया था कि बारिश होगी।
रिमझिम बारिश से कीचड़ युक्त सडक
बुधवार से लगातार रिमझिम बारिश होने शहर के कई सड़क कीचड युक्त हो गया है। बताया जाता है कि जीएम बंगला से पूर्व पार्षद मुन्ना लाल राठौर के घर तक सड़क में गड्ढे और कीचड़ होने से आने वाले सैकड़ो राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पडता हैै। वही दूसरी तरफ स्टेशन रोड को जोडने वाली मुन्नी कहार के घर से खम्परिया तक सड़क एवं अन्य कीचड़ में तब्दील है।
बिजली की आंख मिचैली
इस रिमझिम बारिश के कारण गुरुवार को कई गांवो में बिजली नही होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारिश में अनेक प्रकार के स्थलिय जीव-जन्तुओ एवं जहरीले कीडे-मकोड़े निकलते है, लेकिन बिजली की आंख मिचैली होने के कारण जहरीले जीव-जंतु काटने का भय बना रहता है। बताया जाता है कि ग्राम दुलहरा,कासा, कोडा,लखनपुर, अगरियानार, चंदहाटोला, कर्राटोला में दिन भर बिजली कटौती हुई।
वर्षा का औसत हुआ दर्ज
अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 20.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 10.5, कोतमा में 25, जैतहरी में 17.6, पुष्पराजगढ़ में 25.4, अमरकंटक में 40, बिजुरी में 12.8, वेंकटनगर में 26, बेनीबारी में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।