छत्तीसगढ़

कासिम बने एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष

जताया संगठन के प्रति आभार

मनेन्द्रगढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा घोषित की गई कोरिया जिला कार्यकारिणी में खोंगापानी के युवा मोहम्मद कासिम अंसारी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है ।कासिम की यह नियुक्ति एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव नीरज पांडे की अनुशंसा पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने की है। गौरतलब है कि मोहम्मद कासिम छात्र राजनीति में कई वर्षों से सक्रिय हैं। मोहम्मद कासिम छात्रों की समस्याओं को लेकर सदैव संघर्षरत रहते हैं। अपनी नियुक्ति पर संगठन के प्रति आभार जताते हुए नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा कि संगठन ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें इस पद से नवाजा है वह संगठन की उम्मीदो पर खरा उतरेंगे। कासिम ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर वे हर स्तर पर प्रयास कर जल्द से जल्द छात्रों की समस्याओं का निदान हो सके इसके लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ेंने के लिए कार्य करेंगे। कासिम की नियुक्ति पर मोहम्मद आसिफ, धर्मेंद्र वर्मा, राजा पांडे, शैलेंद्र सिंह, दिव्यम पांडे, मयंक पांडे समेत शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।

 

Related Articles

Back to top button