भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक दिवसीय हल्ला बोल प्रदर्शन सम्पन्न,
रैली निकालकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार कसडोल। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुराना थाना परिसर कसडोल में एक दिवसीय धरना देकर राज्यपाल के नाम कसडोल एसडीएम को राज्य सरकार के किसान विरोधी एवं वादा खिलाफी के विरोध में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। धरना के दौरान भाजपा के वक्ताओं ने राज्य के कांग्रेस सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं केन्द्र के मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि बिल को किसानों के लिए हितकर व आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण अस्त्र बताया और कहा कि जब किसान आत्मनिर्भर होंगे तभी देश आत्मनिर्भरता को प्राप्त करेगा। इसके साथ ही किसान हितैषी महत्वपूर्ण कृषि बिल पास करने के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की गई। धरना के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि धरना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार को धान खरीदी का शुभारंभ 1 दिसंबर की बजाय 1 नवंबर से करना चाहिए। क्योंकि किसानों का धान पूरी तरह से पक चुका है इसके अलावा कांग्रेस की सरकार ने किसानों की समर्थन मूल्य की राशि अभी तक पूरा नहीं दिया है उल्लेखनीय है कि सरकार जब किसानों का धान खरीदी है तो तीन दिवस के भीतर ही किसानों का पैसा उनके खातों में नियमानुसार डालना चाहिए। इसके अलावा भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के इशारों पर गिरदावरी के तहत किसानों का रकबा का मूल्यांकन कम किया जा रहा है। जिससे किसान काफी कम धान बेच पाएंगे। जिससे किसानों को हानि होगा। भाजपा के उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने बताया कि पिछले वर्ष भाजपा की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से 40 लाख टन धान की खरीदी की थी जिसको केंद्र की सरकार ने इस वर्ष बढ़ाकर 60 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है इसके एवज में सरकार के खाते में लगभग 9 हजार करोड़ आ चुका है, इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि सरकार ने जो प्रति एकड़ 15 क्वांटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है, उसे बढ़ाकर प्रति एकड़ 20 क्वांटल धान खरीदने का समर्थन मूल्य में खरीदने की व्यवस्था किया जाए।
यह रहें मौजूद
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के मुख्य वक्ता डॉ. अजय राव भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले, टुण्ड्रा मंडल अध्यक्ष छतराम साहू, कसडोल मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, जिला किसान मोर्चा के महामंत्री और पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष भीखम प्रसाद कैवर्त्य, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष श्रीमती गौरी देवी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सांसद प्रतिनिधि संतोष कश्यप, कसडोल मंडल महामंत्री डॉ सुदीप मानिकपुरी, रामचन्द्र ध्रुव, प्रदेश मंत्री श्रीमती श्यामबाई साहू, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त्य, पार्षद श्रीमती चंद्रिका वैष्णव, सुश्री कमल कैवर्त्य, गुनिराम साहू, रूपचंद साहू, गणेश शंकर साहू, नागेश साहू, अतुल केसरवानी, नर्मदा यादव, दिगेश्चरी शुक्ला, भरत दास मानिकपुरी, दिल्हरण जायसवाल, कमल श्रीवास, सेवक राम धेनु सेवक, भगत राव, विमल वैष्णव, राजू साहू, अनिल श्रीवास युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, सूजे साहू महामंत्री, हेमदास मानिकपुरी, गोटीलाल साहू, विष्णु यादव, डॉ दरस वर्मा, ललित श्रीवास, रामगोपाल मिरी, सेवक साहू, सुरेश जायसवाल, दिलहरण ध्रुव, खम्हन वर्मा, कमल साहू, गौरी शंकर साहू, राजेश श्रीवास, हृदय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, महिलाएं, किसान जनप्रतिनिधि एंव नागरिकगण मौजूद रहें।