
राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत जरही में प्राथमिक शाला खल्हे जरही में नर्मदा स्व सहायता समूह के द्वारा 56 बच्चों को 3 किलो 300 ग्राम के दर से 33 दिनों के लिए चावल वितरण किया गया। जहां कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चें प्राथमिक शाला खाल्हे जरही में अध्ययन करते है। शाला प्रबंधक राम सजीवन चंद्रवंशी ने बताया है कि कोरोना वायरस के वजह से विद्यालय में बच्चों को नहीं बैठाने की आदेश दिया गया। जिस कारण से माध्यन्ह भोजन के लिए चावल आया था जिसे हमारे द्वारा 13 अप्रैल को प्रत्येक बच्चों को 33 दिनों के लिऐ चावल का वितरण किया गया है। वहीं नर्मदा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव के माध्यम से बच्चों को चावल वितरण किया।