अनूपपुर

वृक्षारोपण कार्यक्रम मप्र संस्कृति परिषद परिसर में हुआ सम्पन्न

भोपाल। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव (पचहत्तर वर्ष) पूर्ण होने के उपलक्ष्य में साहित्य कला के माध्यम से जिन लेखकों ने आहुति दी उन क्रांतिकारियों लेखको के स्मृति मे मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित मध्यप्रदेष नाट्य विद्यालय एवं सह आयोजन संस्कार भारती, भोपाल महानगर के संयुक्त तत्वाधान में 13 जुलाई 2021 को मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रमोद झा. क्षेत्रीय संगठन मंत्री संस्कार भारती, विकास दवे, निदेशक, साहित्य अकादमी, सुश्री नुसरत मेहदी निदेशक उर्दू अकादमी, सुश्री नीरु सिंह झानी निदेशक, पंजाबी अकादमी उदय पराजपे, निदेशक, मराठी अकादमी राजेश कुमार वाधवानी, निदेशक, सिंधी अकादमी, आलोक चटर्जी निदेशक मप्र नाट्य विद्यालय राजीव वर्मा, अध्यक्ष मध्य भारत प्रांत संस्कार भारती सुश्री अरुणा शर्मा, अध्यक्ष महानगर संस्कार भारती प्रेम गुप्ता, वरिष्ठ रंगकर्मी, संजय मेहता वरिष्ठ रंगकर्मी के. जी. त्रिवेदी वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कमल जैन, वरिष्ठ रंगकर्मी की उपस्थिती में किया गया।

Related Articles

Back to top button