युवा महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न
प्रतिभागियों ने किया मनमोहित प्रदर्शन, विजेताओं एवं प्रतिभागियों को किया गया प्रमाणपत्र वितरित

अनूपपुर। नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा स्थानीय होटल सूर्या अनूपपुर में सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर पंचायत डूमर कछार के मुख्य अतिथि में तथा डाॅ. परमानंद तिवारी जिला संगठक एन.एस.एस. अनूपपुर की अध्यक्षता में एवं डाॅ विक्रम सिंह बघेल प्राचार्य शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, जितेन्द्र सोनी पूर्व सदस्य एन.वाई.सी. चयन समिति के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में नगर पंचायत डूमर कछार के पार्षद जितेन्द्र चौहान, रवि सिंह तथा रंजीत वर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से पुष्पाहार से किया गया। तथा समस्त अतिथियो को साल एवं श्रीफल से भी सम्मानित किया गया। स्वागत उदबोधन एवं कार्यक्र्रम पर विस्तृत प्रकाश नेहरू युवा केन्द्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. आर.आर. सिंह द्वारा डाला गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवावों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है, तथा युवा वर्ग नेहरू युवा केन्द्र से जुडकर अपने समाज एवं क्षेत्र का विकास पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करें। इस युवा महोत्सव में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुश्री जागृति सिंह सिवनी, द्वितीय स्थान पर इच्छा गौतम अनूपपुर तथा तृतीय स्थान पर दिव्यानी सोनी जैतहरी की टीम रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी मिश्रा बिजुरी, द्वितीय स्थान पर विजय लक्ष्मी सिंह सिकरवार, तृतीय स्थान पर मोहन सिह रहे। जिला युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भीमसेन, द्वितीय स्थान पर विश्वरंजन प्रताप सिह, तृतीय स्थान पर संतोष कोल, चतुर्थ स्थान पर प्रकाश कुशवाहा रहे। युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आंचल गुप्ता, द्वितीय स्थान पर सेजल गुप्ता, तृतीय स्थान पर पर प्रीती प्रजापति रहीं। युवा लेखक कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षितेश्वर मणि तिवारी, द्वितीय स्थान पर अभिषेक श्रीवास्तव, तृतीय स्थान पर कुलदीप गुप्ता रहें। मोबाईल फोटोगा्रफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किशन आर्मो, द्वितीय स्थान पर योगराज साहू, तृतीय स्थान पर संजू यादव रहे। निर्णायक के रूप में डाॅ. परमानंद तिवारी जिला संगठक एन.एस.एस, रामचन्द्र यादव एन.आई.एस. कोच, दिनेश चंदेल, मनोज द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार, उमेश पाण्डेय जिला समन्वयक म.प्र. ज.अ.प., प्रो. विनोद कोल स.प्रा., डाॅ. श्वेता श्रीवास्तव स.प्रा., जितेन्द्र शर्मा संगीत शिक्षक, अनिल विश्वकर्मा संगीत शिक्षक, डाॅ. गीतेश्वरी पाण्डेय स.प्रा., डाॅ. तरन्नुम सरवत स.प्रा., डाॅ. पूनम ढांडे स.प्रा., प्रो प्रीति वैश्य प्रो ज्ञानप्रकाश का.अ. एन.एस.एस, सुभजीत कुशवाहा फोटोग्राफर, सुनील शर्मा फोटोग्राफर द्वारा निर्णायक के रूप में अपनी उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम के अंत में समापन समारोह में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अजीत मिश्रा दूरदर्शन समाचार एवं सभी सम्मानित निर्णायक मण्डल के सदस्य गणों तथा उपनिदेशक डा. आर.आर. सिंह के करकमलों से प्रमाणपत्र प्रतिभागियों को वितरित कराये गए। तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पाने वाले विजेता प्रतिभागियों की पुरुष्कार की राशि विजेता प्रतिभागियों के खाते में सीधे टी.एस.ए. के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय अनूपपुर द्वारा भेजी जावेगी। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की सपथ दिलायी गयी। धन्यवाद ज्ञापन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चौहान द्वारा ज्ञापित किया गया। राष्टगान के गायन से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मेे, चन्द्रमणि यादव, महेन्द्र यादव, सूर्यकांत मरावी, दिनेश विश्वकर्मा, शनि पटेल, शुभम शुक्ला, कृष्णु श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया।