राजनगर। काॅलरी कर्मचारियों एवं ठेकेदारों को कोरोना का टीका लगाने के लिए राजनगर आरओ उप क्षेत्र द्वारा 24 जुलाई को अभिनंदन भवन राज नगर में शिविर लगाकर कॉलरी कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। जिस संबंध में खान प्रबंधक राजनगर आर ओ क्षेत्र द्वारा पत्र जारी कर राजनगर आरओ के समस्त कर्मचारियों एवं ठेकेदारों टीका लगाने को कहां है खान प्रबंधक द्वारा कहां गया है कि शासन के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों को टीका लगाना आवश्यक है इसलिए वह अपने पूरे परिवार सहित अभिनंदन भवन राजनगर में आकर टीका लगाएं। और यदि जो कोई भी टीका नहीं लगाएगा उसे कोविड़ 19 के राष्ट्रीय मिशन मैं असहयोग मानकर भविष्य में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है। उनका तथा उनका हाजिरी भी बंद किया जा सकता है अतः सभी लोग निश्चित समय पर आकर टीका लगाएं। सभी कर्मचारियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
Related Articles
Check Also
Close
-
नर्मदा जयंती अमरकंटक पवित्र नगरी में आयोजित होंगे धार्मिक आयोजनFebruary 18, 2021