कोरिया। मनेन्द्रगढ़ की सब्जी मंडी में अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पास से 4 नग जिन्दा कारतूस भी मिला जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में 27 जुलाई 2021 को मुखबिर से सूचना मिली की कोई व्यक्ति देशी कट्टा लेकर सब्जी मण्डी के पास घुम रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां एक युवक सब्जी मण्डी तालाब के पास देशी कट्टा लेकर घुमते मिला। आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया जहां पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम रवि जायसवाल पिता स्व.प्रकाश जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 सब्जी मण्डी के पास मनेन्द्रगढ थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया छ.ग. का बताया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 04 नग जिन्दा कारतुस मिला। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 230/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर.आर. भगत, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राजेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा।