7 अगस्त को उत्साहपूर्वक आयोजित किया जाए अन्न उत्सव-श्री सिंह
अन्न उत्सव आयोजन की जिला स्तरीय तैयारियों की खाद्य मंत्री ने की समीक्षा

अनूपपुर। आगामी 7 अगस्त को प्रदेष भर में आयोजित किए जाने वाले अन्न उत्सव को जिले में भी समारोहपूर्वक आयोजित करने के संबंध में आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले के आयोजन की तैयारियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा आयोजन के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मिलिन्द नागदेवे सहित सभी अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी व खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सहकारिता केन्द्रीय सहकारी बैंक, वेयर हाऊस के सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगामी 7 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले अन्न उत्सव की सभी तैयारियां समय पर सुनिष्चित कर ली जाए। पीडीएस भवनों का रंग रोगन, साज-सज्जा, साउंड सर्विस आदि की व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल उद्बोधन को सुनने के लिए टेलीविजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि बारिष के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि आगंतुकों और हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेष के किसी भी गरीब को अब अन्न से वंचित नहीं होना पड़ेगा। शासन सभी पात्रों के लिए उचित व्यवस्था सुनिष्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को अन्न, जल और मकान के लिए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विभागवार अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए अन्न उत्सव को उत्साह के साथ आयोजित करने तथा कार्यक्रम स्थल पर रंगोली, लोक कला के संस्कृति की प्रस्तुति तथा जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों से सामुदायिक सहभागिता से आयोजन को सफल बनाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकान स्तर पर 7 अगस्त को 100 पात्र हितग्राहियों को बैग/थैले में राशन वितरण सुनिष्चित किया जाए। इसके अलावा अन्य लोगों को भी सुविधापूर्वक राषन का वितरण किया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 अनुकूल सावधानियों का पालन सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने जिले में अन्न उत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राषन दुकानों के अतिरिक्त एक स्थान पर जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाएंगी।