विधायक कमरो ने पंचायत सचिवों की साप्ताहिक बैठक लेकर की कार्यों की समीक्षा

मनेंद्रगढ़। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बुधवार को जनपद सभा कक्ष (अमृत सदन) में ग्राम पंचायत सचिवों की साप्ताहिक बैठक लेकर सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा हेतु प्रकरण की प्रगति, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यो, गोठान, राजीव न्याय योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन सहित ग्रामीण क्षेत्रो में विकास कार्यो, समस्याओं एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही आरईएस विभाग को गुणवत्ता के साथ कार्य करने निर्देशित किया। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में पंचायत सचिवों से विस्तृत जानकारी ली और तेज गति से विकास कार्यों को करने की समझाइश दी। उन्होंने पंचायत सचिवों से कहा की शासन द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जाए जिसका लाभ गांव में बसे अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके। विधायक गुलाब कमरो ने पंचायत सचिवों से यह भी कहा की शासन के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने पंचायत सचिवों को पूरे मनोयोग के साथ शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, सीईओ संजय राय, जनपद पंचायत, आरईएस विभाग के कर्मचारी, तकनीकी सहायक, सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।