अभाविप के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर साैंपा ज्ञापन
जिले के महाविद्यालयों को पंडित एस. एन. शुक्ल से जोड़ा जाये-अभाविप

अनूपपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 18 अगस्त को षासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में शहडोल संभाग के सभी शासकीय महाविद्यालय को पंडित एस. एन. शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल से संबद्ध (एफिलिएट) करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय के प्राचार्य को अभाविप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन पत्र में कहा कि जिले में संचालित सभी महाविद्यालय अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा से सम्बद्ध हैं। रीवा यहां से काफी दूर जिस कारण छोटी से छोटी समस्याओं के समाधान हेतु हम जैसे सभी सामान्य छात्र-छात्राओं को पर्याप्त पैसे खर्च कर रीवा जाना पड़ता है। हमारा यह क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य है, साथ ही महाविद्यालय में सर्वाधिक संख्या में जनजातीय छात्र अध्ययन के लिए प्रवेष लेते हैं। साथ ही हम सभी छात्रों के पास बार-बार इतने पैसे खर्च कर रीवा जाने की क्षमता नहीं है। न केवल दूरी बल्कि संबंधित रीवा विश्वविद्यालय के परस्पर संपर्क में न रहे पाने के कारण छात्र विभिन्न समस्याओं से लंबे समय से जूझ रहे है। आपकों विदित है कि हमारे संभाग केन्द्र शहडोल में अब पंडित एस. एन. शुक्ल विश्वविद्यालय सुचारु रुप से संचालित हो रहे है। छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है। कि हमारे महाविद्यालय को पंडित एस. एन. शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल एफिलिएट कर संचालित किया जाए जिस हेतु आपसे यथार्य प्रयास की आशा है। जिसमे जिला संयोजक नितिश सिंह, जिला सहसंयोजक जय गणेश दीक्षित, बब्लू नापित, सत्यम, मानस, विजय, सुभाष, शिव नारायण, तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।