अनूपपुर
ग्राम पंचायत लतार निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग के साथ की गई मारपीट दर्ज हुआ मामला
रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। थाना भालूमाडाॅ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार के रहने वाले 87 वर्षीय बुजुर्ग दशरथ प्रसाद त्रिपाठी ने थाना भालूमाडाॅ में शिकायत दर्ज कराई कि उनके ही गांव के रहने वाले आकाश ढीमर के द्वारा नवरात्रि के पूजा के दौरान जूठा प्रसाद वितरण किया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उनके ऊपर पत्थर के टुकड़े से हमला कर उनके साथ मारपीट की गई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए वहीं स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद पीड़ित ने थाना भालूमाडाॅ में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर भालूमाडाॅ पुलिस ने आकाश ढीमर के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।