वाहन लूटने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार
अर्टिगा और मोबाईल जप्त मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही

कोरिया/मनेन्द्रगढ़। वाहन को किराये पर लेकर बाद में ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी लूटने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है वहीं लूटकांड का तीसरा आरोपी अब तक फरार है। पकड़े गये आरोपियों से लूटी गई अर्टिगा गाड़ी और चालक का मोबाइल जप्त कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया की प्रार्थी 18 अगस्त 2021 को थाना मनेन्द्रगढ़ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी-29-ए-2080 जो किराये से चलती थी उसे किराये में व्यौहारी जाना है बोलकर गाडी को 14 अगस्त 2021 को ले गया था। जब वाहन का चालक वापस नहीं आया तो पता तलाश शुरू की गई। 17 अगस्त 2021 को जब चालक वापस बस स्टेशन मनेन्द्रगढ आया तो उसने बताया की व्यौहारी जाने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से कोई अज्ञात व्यक्ति अपने एक साथी को कोतमा में लेकर शहडोल जंगल ले जाकर मारपीट कर उसका मोबाईल और अर्टिगा गाडी लूट कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 252/2021 धारा 394,120 बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे को अवगत कराया गया। चूंकि मामले में आरोपी अज्ञात थे इसलिये पतासाजी के दौरान तकनिकी विश्लेषण, मुखबिर तथा अन्य राज्यों में इस प्रकार की घटना करने वालो को चिन्हांकित करने पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा कार्य योजना तैयार की गई। इन्ही विश्लेषणो के आधार पर प्रमुख आरोपी मो. अकरम के बारे में सूचना मिली की वह इलाहाबाद के रास्ते सेमरिया (जिला रीवा, मध्यप्रदेश) अपने रिश्तेदार के घर आने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल एक टीम रवाना कर आरोपी को घेराबंदी कर सेमरिया में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि घटना करने के पूर्व अपने साथी मो. सकील और कमल पटेल के साथ योजना बनाये थे कि गाडी बुकिंग करके अकरम लायेगा और सकील को रास्ते में बैठाकर ड्रायवर से घुल मिलकर उसे किसी ढाबे में खाना में नाईट्रोवेट (नशे की गोली) खिलाकर सुनसान जगह, जंगल में ले जाकर मारपीट कर गाड़ी को लूटकर कमल पटेल के पास जायेगा जहां कमल पटेल उस गाड़ी को उत्तरप्रदेश में ले जाकर बेच देगा। 14 अगस्त 2021 को कार्य योजना के अनुसार आरोपी अकरम मनेन्द्रगढ आया और टैक्सी स्टैण्ड पर वाहन किराये पर लेने हेतु संपर्क करना शुरू किया। उसी दौरान ड्रायवर किशन कुमार से अकरम की मुलाकात हुई। दोनो में शादी में व्यौहारी जाना है बोलकर सौदा तय हुआ। ड्रायवर किशन ने अपने मालिक मेंहन्दी हसन को बताया और व्यौहारी रवाना हो गया। रास्ते में अकरम ने अपने साथी सकील को साथ बैठाया और ड्रायवर से दोस्ती कर उसे शराब पिलाया तथा शहडोल के आगे ढाबा पर लस्सी में नशे की गोली मिलाकर उसे पिला दिया। जब ड्रायवर नशे में हो गया तो उससे मारपीट कर उसका मोबाईल तथा गाडी लूटकर आरोपी कमल पटेल के पास ग्राम आम्बी थाना मनगवां जिला रींवा गये और गाड़ी को वहां छोडकर 15000 रूपये लेकर इलाहाबाद चले गये। आरोपी मोहम्मद अकरम से ड्रायवर का लूटा हुआ मोबाईल बरामद किया गया एवं अकरम की निशानदेही पर लूटा गया वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी-29-ए-2080 को आरोपी कमल पटेल के घर (ग्राम आम्बी थाना मनगवां जिला रीवा) से बरामद किया तथा मोहम्मद सकील को कोतमा से गिरफ्तार किया गया है। तीसरा आरोपी कमल पटेल घटना के बाद से फरार है उसकी पता तलाश की जा रही है। आरोपियो ने अपने बयान में दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में भी इसी तरह की घटना करने की जानकारी दी है। आरोपी अकरम ट्रेन में जहर खुरानी कर चोरी करने के आरोप पूर्व में कटनी जेल में तीन वर्ष की सजा काट चुका है। मोहम्मद अकरम का भी आपराधिक रिकार्ड है वह जीआरपी कटनी का हिस्ट्रीसीटर है जिसके विरुद्ध जीआरपी कटनी में कई अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह ने टैक्सी, ट्रक परिवहन संघ से अपील की है की वाहन को किराये में देते समय संबधित व्यक्ति के सभी डिटेल (परिचय पत्र, मोबाईल नम्बर) अपने पास रखें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर आरोपियो की जानकारी प्राप्त हो सके। पुलिस अधीक्षक ने कम समय मे मामले का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार कर लाने वाली पुलिस टीम को ईनाम देने की भी घोषणा की है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर. एन. गुप्ता, आरक्षक इस्तियाक खान जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, पुरुषोत्तम बघेल का सराहनीय योगदान रहा।