
कोरिया/खड़गवां। अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन और बिक्री करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे लगभग 5 हजार रुपयों का माल भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त 2021 को मुखबिर की सूचना पर वीरसाय विश्वकर्मा पिता रामदेव विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 45 वर्ष निवासी बड़े साल्ही सरईपारा थाना खड़गवां को घेराबंदी कर अवैध गांजा बिक्री व परिवहन करते हुए 510 ग्राम गांजा एवं छोटा तराजू बाट कुल कीमत 5000 रुपयों का जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 294/21 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गौरतलब है की कोरिया पुलिस द्वारा नारकोटिक, ड्रग्स के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है एवं अवैध नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की कार्यवाही साथ ही निजात रथ निरंतर जिला कोरिया में जन जागरूकता हेतु घूम रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां उपनिरीक्षक विजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामबाबू दोहरे के साथ पुलिस टीम खड़गवां का सराहनीय योगदान रहा।