राजनगर में तेजी से पैर पसार रहा अवैध कबाड़ का व्यवसाय
एक महीने के भीतर कई बार कट चुके हैं बिजली सप्लाई के केबल, सूचना के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
रिपोर्टर समर बहादुर सिंह
राजनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक आज पूरे जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त करने में लगे है और पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप है किंतु राजनगर कोयलांचल में इस समय जिस तरह से कबाड़ का व्यवसाय फल-फूल रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस अधीक्षक की सख्ती का असर राजनगर में कबाडियो के ऊपर दिखाई नहीं दे रहा है। और सूत्रों की माने तो थाना क्षेत्र में भले ही कबाड़ ठीहा संचालित नहीं है किंतु कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत एवं सह पर कोतमा एवं मनेंद्रगढ़ का कबाड़ी सक्रिय है, जहां कोतमा के कबाड़ी द्वारा दिन में अपने कुछ चुनिंदा लोगों को भेज कर कबाड़ इकट्ठा करवाया जाता है और समय मिलते ही पार कर दिया जाता है वही मनेंद्रगढ़ के कबाड़ी के द्वारा पुराने कबाड़ के नाम पर कुछ लोगों को भेजा जाता है जो दिखावे के नाम पर तो पुराना कबाड़ इकट्ठा करते हैं किंतुउनके गुर्गे कुछ जगह पर काॅलरी के कबाड़ इकट्ठा करके रखते हैं और मनेंद्रगढ़ के कबाड़ी द्वारा पिकअप भेज कर पुराने कबाड़ के आड़ में बेशकीमती लोहे के सामान भी पार कर दिया जाता है जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगते रहा है जो जांच के बाद आप साफ हो जाएगा कबाडिओं के हौसले कितने बुलंद इस बात से ही जाहिर होता है कि पिछले 1 महीने में उनके द्वारा तकरीबन 5 बार अलग-अलग जगहों से बिजली सप्लाई होने वाले केवल को काटा गया जिससे लोगों अंधेरे में रहना पड़ा और इसकी सूचना कालरी के सुरक्षा गार्ड द्वारा रामनगर थाने के बाद भी किसी भी सूचना पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसे लेकर क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है।