रेलवे जंक्शन में अवैध वसूली का गोरखधंधा, नियम से ज्यादा की हो रही वसूली

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के एक पत्रकार अपने रिश्तेदार को छोड़ने कोरिया जिले से अनूपपुर जंक्शन पहुंचे हुए थे और जैसे ही समान उतारकर वाहन को ले जाने की कोशिश की वैसे ही ठेकेदार के गुर्गे फोर व्हीलर गाड़ी में पर्ची चिपका पार्किंग चार्ज मांगने लगे। तत्काल जाने पर चार्ज भी लेते तो कोई बात नही होती किंतु बाद में पता चला की वसूल की जाने वाली राशि वैधानिक नही है बल्कि नियम से दुगनी राशि की वसूली की जा रही है। बताया गया कि नियम विरुद्ध हो रही वसूली में रेलवे के बड़े अधिकारियों की साठ गांठ है। अनूपपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली में जब कोई यात्री अपनी पर्सनल गाड़ी से वहां पर पहुंचते हैं जैसे ही सामान को उतारने के बाद जाने की कोशिश करता है कि तुरंत वाहन पर पर्ची लगा दी जाती है। फिर मनमानी वसूली का अवैध धंधा चालू हो जाता है। पत्रकार के अनुसार जहा नियम से चार पहिया वाहन से 10 तो वही ठेकेदार के द्वारा लगाए गए कर्मचारियों द्वारा 30 की वसूली होती है। वही मोटरसाइकिल से 5 लेने की बजाए 10 लिया जाता है। इस मामले में अभी तक रेल्वे का जवाब नही आ पाया है किंतु खुलेआम हो रही वसूली पर जल्द पाबंद नही लगा तो हर दिन यात्री ठेकेदार के गुर्गों की चपेट में आते रहेंगे जो किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।