अनूपपुर

एनवाईवी के कार्यकर्ताओं ने जिले में चलाया स्वच्छता अभियान

गांधी जी के सपनों को साकार करने एनवाईवी के कार्यकर्ता उतरी मैदान में जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रम

अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे सरकार द्वारा तमाम कार्यक्रमों के अंतर्गत 6 अक्टूबर 2021 को नगर पालिका परिषद अनूपपुर, रेलवे स्टेषन, बस स्टेंट स्वच्छता अभियान के तहत् नेहरु युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवहन पर 01 अक्टूबर से जो प्रारंभ किया गया है उसको एनवाईवी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संकल्पों का बीड़ा उठाया है उसका असर धरातल पर दिखाई देता है और एनवाईवी के कार्यकर्ता अनूपपुर ब्लाॅक के अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके यह दिखा दिया है कि गांधी जी के सपनों को साकार करने का कार्य एनवाईवी के कार्यकर्ता कर रही है। देश की आजादी से लेकर समाज में ऊंच-नीच जात पात छुआछूत भेदभाव और स्वच्छता को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो कार्य किया और संदेश दिया उस पर समाज में आज भी काम करने की आवश्यकता है। लेकिन गांधीजी के दिए गए संदेश और उनके सपनों को साकार करने की कोई सोच नहीं रखी यही कारण है कि आज भी समाज में कई प्रकार खाई बनी हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के चश्मे से जिस लक्ष्य को भेदने का बीड़ा उठाया है वह अब साकार होता नजर आ रहा है, गांधी जी के उन तमाम सपनों को साकार करने के लिए सरकार और नेहरु युवा केन्द्र संगठन लगातार काम कर रही है। एनवाईवी के कार्यकर्ता आर. आर. सिंह के निर्देशन व मनीष चौहान के मार्ग में एनवाईवी के कार्यकर्ता गांव के मोहल्ला, चौहारा, मन्दिर व ऐतिहासिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता का संदेष दे रहे है, जिसमें अनूपपुर ब्लाॅक के एनवाईवी कार्यकर्ता प्रकाश कुशवाहा, विणानु श्रीवास्तव, शुभम शुक्ला, सिद्धार्थ मिश्रा, जैतहरी ब्लाॅक के कार्यकर्ता दिनेश विश्‍वकर्मा, कुलदीप गुप्ता, कोतमा ब्लाॅक के कार्यकर्ता शनि पटेल, सुरेन्द्र महरा तथा उनके साथ अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया है।

Related Articles

Back to top button