अनूपपुर

पुलिस ने मोटर सायकल सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर-समर बहादुर सिंह

राजनगर। फरियादी वेद प्रकाश तिवारी पिता विद्यानन्द तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी बिछिया थाना केल्हारी जिला कोरिया (छ.ग.) का दिनांक 06 सितम्बर 19 को करीबन 08ः00 बजे अपने दोस्त रिक्की रिचर्डशन निवासी सी सेक्टर राजनगर के घर अपने मोटर सायकल क्र. सीजी 15 डीएन 1950 काले रंग की एचएफ डीलक्स कीमती करीब 56000 रुपये लेकर आया था अपने मित्र रिक्की के क्र्वाटर के सामने खड़ी करके घर चला गया था। इसके बाद बाहर निकलने पर मोटर सायकल नही तो वहशिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद पुलिस उक्त मामले पर धारा 379 ता.हि.का कायम कर मामले की विवेचना कर आरोपी 1 गोलू उर्फ अजय चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी उम्र 19 वर्ष, बाबू उर्फ प्रदीप कोल पिता लाला कोल उम्र 19 वर्ष , भारत कोल पिता हीरालाल कोल उम्र 18 वर्ष  सभी निवासी काली बस्ती राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म.प्र.) के कब्जे से चोरी गई। मोटर सायकल सीजी 15 डीएन 1950 काले रंग की एचएफ डीलक्स कीमती 65000/ रुपये एक पेचकस लोहे का, एक लोहे का अंसा बरामद कर जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्ग दर्षन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के कुषल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. बीएन प्रजापति,सउनि वेद प्रकाश्‍ चंदेल, सउनि रंगनाथ मिश्रा, सउनि पुष्पराज सिंह,प्रआर 80 जगत बहादुर साहू आर. 199 संजीव त्रिपाठी, आर 385 सनत द्विवेदी, आर,.195 राहुल प्रजापति आर.464 विनोद मरावी, चालक आर. 262 रिन्कू गोले द्वारा अत्यंत मेहनत एवं लगन से इस चोरी के प्रकारण को 13 घण्टे में पर्दा फास किया गया है। जिससे रामनगर क्षेत्र के व्यपारियों तथा आमजन मानस में पुलिस के प्रति विश्‍वास की भावना काफी सुदृढ हुई है।

Related Articles

Back to top button