जमुना कॉलरी से पटना बिहार के लिए प्रारंभ हुई स्पेशल एसी स्लीपर बस सेवा सर्विस नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। जिले के कोयलांचल क्षेत्र जमुना कॉलरी से 6 नवंबर 2021 को दोपहर 1:30 बजे नगर पालिका परिषद पसान की अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह ट्रेड यूनियन के सम्मानीय राजेंद्र सिंह प्रदीप पांडे विजय सिंह राजू गुप्ता ने जमुना कॉलरी से पटना बिहार के लिए चलने वाली स्टार कंपनी की एसी स्लीपर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु तथा व्यापारी बंधु एवं नगर के तमाम लोगों की उपस्थिति में बस सेवा का शुभारंभ किया गया। यह बस दोपहर 1:30 बजे से प्रतिदिन जमुना कॉलरी से पटना बिहार के लिए रवाना होगी और सुबह 7 बजे पटना पहुंचेगी इस बस सेवा के प्रारंभ होने से खासकर बिहार प्रांत के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा शासकीय हाई स्कूल के पास टैक्सी स्टैंड राजपूत टूर एंड ट्रेवल्स कार्यालय से यात्री अपनी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यह गाड़ी जमुना कॉलरी से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर विश्रामपुर भटगांव जरही मोड़ वाडऑफ नगर प्रेम नगर मोड़ रामानुजगंज गढ़वा पड़वा मोड़ हरिहरगंज औरंगाबाद दाउदनगर अरवल पाली होते हुए पटना पहुंचेगी। स्टार बस कंपनी की प्रारंभ हुई बस को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कर्मचारियों का स्वागत किया। राजपूत टूर एंड ट्रेवल्स के द्वारा जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी निवासरत लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा सभी के सहयोग और आशीर्वाद से बस सुविधा प्रारंभ हो सकी है क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इसे आगे कायम रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।