अनूपपुर

बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

जिले के ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगी कार्य योजना


अनूपपुर। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जन अधिकार, सीएम हेल्पलाईन, राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की स्थिति तथा स्वच्छ भारत अभियान के शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों का तत्परतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि प्रकरणों में विलम्ब की स्थिति होने से दर्ज प्रकरणों की संख्या में इजाफा होता है, जिससे जिले की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस तरह की स्थिति से विभागीय अधिकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपने समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया सहित जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे।  कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के तहत आयोजित महिलाओं की वाहन रैली कार्यक्रम की रूपरेखा तथा व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की। बताया गया कि महिलाओं की वाहन रैली 8 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण से प्रारंभ होकर आई.टी.आई. ग्राउण्ड जैतहरी रोड अनूपपुर में संपन्न होगी। समापन स्थल पर मंचीय कार्यक्रम किया जाएगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधितों को आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए वाहन रैली स्थान में यातायात एवं सुरक्षा की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने समय-सीमा बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के सुव्यवस्थित संचालन की समीक्षा करते हुए प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, निगरानी, नकल प्रकरण मिलने पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि पवित्र नगरी अमरकंटक के नैसर्गिक स्थल शंभू धारा में वन विभाग द्वारा बोटिंग की शुरुआत की गई है। आपने बोटिंग कर आनंद लेने के लिए जिले के लोगों को प्रेरित करने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सुरम्य, आध्यात्मिक, पुरातात्विक तथा पर्यटन संवर्धित भुण्डाकोना, गिरारी, शिवलहरा, धरहरकला, कोड़ार जैसे जिले के अन्य क्षेत्रों को प्रोत्साहित कर पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के साथ ही इन क्षेत्रों के सुव्यवस्थित पर्यटन हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। आपने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं जिन्होंने दक्षता उन्नयन प्राप्त किया है, ऐसे स्कूलों के बच्चों के बैठने के लिए टेबल, कुर्सी की व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। आपने खाद्यान्न प्राप्त परिवारों के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करने पुष्पराजगढ़ के खम्हरौध में स्वास्थ्य केन्द्र भवन के शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button