
राजनगर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लाकडाउन किया गया है जिसमें राजनगर कोयलांचल भी शामिल है लाकडाउन घोषित होने से लोगों में सामान लेने की होड़ मची हुई है। वही राजनगर के व्यापारियों की मानें तो उनके दुकानों में समान समाप्ति की ओर है जिसका प्रमुख कारण जरूर सामानों की ट्रांसपोर्ट इन ना होना बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि राजनगर के व्यापारियों का अधिकांश व्यापार सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से होता है जहां शासन ने यह आदेश आदेश जरूर जारी कर रखा है की माल वाह को की आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी, किंतु मनेंद्रगढ़ से आने वाले सामानों को वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा रोक दिया जा रहा है। जिससे यहां के व्यापारियों को पर्याप्त मात्रा में समान नहीं मिल पा रहा है जिससे व्यापारी के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अपने जरूरी सामानों के लिए कर परेशान दिखाई दे रहे हैं और यदि इस पर समय रहते दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पाल नहीं किया गया तो समस्याएं विकराल रूप धारण कर सकती है जिसको देखते हुए स्थानीय व्यापारियों ने दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि वह इस मामले को तत्काल हल करें मनेंद्रगढ़ से किराना के जरूरी समान को राजनगर तक आने दे। वही दूसरी तरफ केवल लोगों को 12 बजे से 3 बजे तक छूट मिलने पर सभी लोग किराना दुकान एवं सब्जी दुकानों में झुंड लगाकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे प्रशासन द्वारा किया गया। वही सीमावर्ती राज्य में जरूरी सामानों की दुकान सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खुली रहती है जिसको देखते हुए यहां के लोगों ने भी दुकान खोलने के समय में वृद्धि करने की मांग की है जिससे दुकान में लगने वाले भीड़ को कम किया जा सके।