छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड में विधायक गुलाब कमरो ने फिर दी 98 लाख के विकास कार्यो की सौगात

मनेंद्रगढ़। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने एक बार फिर भरतपुर विकासखण्ड में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य हेतु 97 लाख 98 हजार रुपये की सौगात दी है। विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास व पहल पर भरतपुर विकासखंड के जनकपुर में जय स्तम्भ चैक से बिजली ऑफिस तक जनकपुर सिटी पोर्शन मार्ग लम्बाई 300 मीटर निर्माण कार्य हेतु 47 लाख 98 हजार रुपये तथा बिजली ऑफिस से तहसील भवन तक जनकपुर सिटी पोर्शन मार्ग लम्बाई 360 मीटर निर्माण कार्य हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाब कमरों के प्रयास से भरतपुर विकासखंड सहित संपूर्ण भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विभिन्न विकास कार्य जोरो से चल रहे हैं जिसके कारण अब विकास कार्य धरातल पर दिखने शुरू हो गए हैं। पिछले 15 वर्षों तक भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा था। उस समय में भी विधायक रहे लेकिन उनके द्वारा विकास कार्यों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई और ना ही कोई विकास के कार्य कराये गये। जब से विधायक के रुप में गुलाब कमरों सामने आए हैं तब से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह चली है और हर क्षेत्र में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 3 विकासखंड मनेंद्रगढ़, भरतपुर एवं सोनहत शामिल है। तीनों विकास खंडों में विधायक के द्वारा समान रूप से जनता के अनुरूप विकास कार्य कराये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है तथा क्षेत्र में लगातार विधायक गुलाब कमरों की लोकप्रियता बढ़ रही है वहीं विधायक गुलाब कमरों ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button