छत्तीसगढ़

सिख समाज यूथ विंग द्वारा किया गया रक्तदान

महान कुर्बानी की याद में युवाओं की अनोखी पहल

कोरिया। मनेन्द्रगढ़ में सिख समाज यूथ विंग द्वारा चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर केंद्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां सिख समाज के यूथ विंग, एवम महिलाओं के साथ अन्य समाज के लोंगो ने भी बढ़ चढ़कर रक्त दान किया। जिस तरह गुरू गोबिन्द सिंह जी के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और छोटे साहिबजादे जुझार सिंह ने मुगलों की फौज से युद्ध करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और बाकि दो साहिबजादों साहिब जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह को औरंगजेब के हुक्म से दिवार में जिंदा चुनवा दिया गया। यह महान कुर्बानी इतिहास के रूप में आज भी पंजाब के सिरहिंद में गुरूद्वारा फतेहगढ साहिब में जिंदा है और वह दिवार भी है जिसमें यह दोंनो छोटे साहिबजादों को चुनवा गया। यह आज के दौर की और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर आशु चावला ने कहा कि हमें सदैव धर्म के बताए मार्ग पर चलना चाहिए साथ ही साथ समाज सेवा के कार्यों में भी अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि जब हमारा समाज मजबूत होगा तो हम भी मजबूत होंगे। समाज के युवा सन्नी खनूजा ने कहा कि रक्तदान का महत्व किसी से छिपा नहीं है हमें रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए आगे आना चाहिए जिससे कभी भी किसी को रक्त की कमी महसूस ना हो और इसकी कमी से किसी की जान न जाने पाये। रक्त दान शिविर में आशु चावला, सन्नी खनूजा, परमवीर खनूजा, आकाश दुआ, राज सेन, आकाश भोजवानी, लक्की रैना, सरभजीत खनूजा समेत युवा जन काफी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close