अनूपपुर
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया रहेंगे अनूपपुर जिले के प्रवास पर

अनूपपुर। मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया 13 मई 2022 को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे देर शाम लगभग 7:00 बजे वह अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसके पश्चात अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे दूसरे दिन सुबह 14 मई 2022 को दिनभर अमरकंटक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे l भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने संगठन के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया के आगमन पर उनके स्वागत की अपील की हैl उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।