अनूपपुर

अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को किया गया सम्मानित

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। रॉयल्स क्लब शांति नगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों का सम्मान किया गया जहां पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नागेंद्र नाथ सिंह उपस्थित थे वही विशेष अतिथि के रुप में नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री राम कुमार तिवारी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा शंभू सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके पश्चात समिति के सदस्य द्वारा परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष यशवंत सिंह एवं उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सहित समस्त पार्षदों एवं अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया जिसके पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष यशवंत सिंह एवं उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि हम सभी आप लोगों के सहयोग से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि आप सभी का हर काम प्रमुखता से किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता दलगत राजनीति से उठकर नगर का विकास करना होगा जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है। वही पार्षदों की तरफ से भीम जयसवाल विकास प्रताप सिंह प्रमोद शुक्ला ने कहा कि हम सभी लोग मिलजुल कर नगर के विकास में भागीदारी बनेंगे जिसमें आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है वही मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज इस परिषद में पार्टी से परे निर्दलीय पार्षदों की परिषद बनी है जिसमें अधिकांश लोग युवा हैं और युवा ही हमारे देश का भविष्य होता है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी लोग मिलजुल कर दलगत भावना से उठकर नगर के विकास के संबंध में विचार करें लोगों की राय ले और नगर का विकास कैसे किया जा सके। इस पर नीति बनाकर कार्य करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। वह मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा ने कहा कि हम सत्तासीन पार्टी के अधिकारी हैं फिर भी नगर विकास में हम नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे जिससे नगर का विकास हो सके नगर के विकास में कोई भी चीज या समस्या आड़े नहीं आने दिया जाएगा। तो संभू सिंह ने कहा कि हमें काफी प्रसन्नता हो रही हैं कि हमारे नगर का अध्यक्ष जमीन से उठा हुआ एक श्रमिक का बेटा है जिससे हर एक नागरिक बेधड़क रूप से कभी भी कहीं पर मिलकर अपनी बात रख सकता है जिसे लोगों का विकास होना सभव है। हम पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि यहां पर नवनिर्वाचित सभी सदस्य अध्यक्ष अध्यक्ष नगर के विकास में हर संभव प्रयासरत रहेंगे इस अवसर पर नूतन सक्सेना भागवत सिंह, कौशिक कुमार सिंह, उर्फ राजू अनिल सिंह, रमाशंकर मिश्रा, रविंद्र तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, उर्फ लवली सच्चिदानंद सिंह, अजीत मिश्रा, अजीत सिंह, बृजेश कुशवाहा, शिव बहादुर सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रॉयल क्लब के अजय सिंह, पंकज उपाध्याय, सिद्धार्थ सिंह, आलोक सिंह, निकेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा वहीं कार्यक्रम आभार प्रदर्शन मनोज सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button