अनूपपुर

कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में मनाया गया बलिदान दिवस

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

पिता-पुत्र का बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तानः श्री पांडेय

राजेन्‍द्रग्राम। कन्या शिक्षा परिसर राजेन्द्रग्राम में मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष संतोश पांडेय के द्वारा शंकरनाथ शाह व रघुनाथ शाह के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर 162वां जयंती मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य पीएस पाटवी ने अमर शहीदो के पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के तत्कालीन गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह का बलिदान 18 सितम्बर, 1857 को हुआ। अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के लिए उन्होंने युद्ध का आह्वान किया था। इस स्वतंत्रता संग्राम में रघुनाथ शाह ने अपने पिता का बढ़-चढ़कर सहयोग किया था। इस कार्यक्रम का संचालन बी.आर.सी. श्री मिश्रा द्वारा की गई। छात्रावास के अधीक्षिका सुनैना परस्तने ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद समुख्य भोज किया गया। जिसमे छात्राएं और उनकी परिजन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button