
अनूपपुर। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जैतहरी महाविद्यालय में इस वर्ष का युवा उत्सव कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश सिंह वाटे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस रंगोली, चित्रकला, वाद विवाद तथा मिमिक्री प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पोस्टर निर्माण, प्रश्नोत्तरी, भाषण, मूर्ति निर्माण एवं कार्टूनिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य तथा नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री राज कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह वाटे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ के भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जैतहरी जनपद अध्यक्ष श्री राजीव सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। मंच पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य, सुगम संगीत सहित अन्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. रश्मि चौहान ने कार्यक्रम के संयोजक श्री राज कुमार सिंह, मंच संचालक बृजेश द्विवेदी तथा प्रतियोगिता के निर्णायकों गजेंद्र कुमार सिंह, डॉ. जीतेंद्र धुर्वे, श्री देवेन्द्र धुर्वे, सुश्री संगीता उड़के, श्री राधेश्याम सोलंकी, श्री पहलवान सिंह मीना, डॉ. खुशबू खान, डॉ. शोभा तिवारी, डॉ. रमा विश्वकर्मा, डॉ. पुष्पराज बघेल एवं डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह बरगाही तथा अन्य सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।