अनूपपुर

पुलिस आरक्षक दिखा रहा है रौब

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक होने का रौब दिखाकर मोहल्ले वासियों को डराता है पुलिस आरक्षक उक्त संबंध में रविनगर निवासी अखिलेश सिंह ने रामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे घर के सामने रहने वाले पड़ोसी पुरुषोत्तम राय उर्फ छोटी मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी और बेटी को अश्लील गाली-गलौज कर घर से निकलवा देने की धमकी दे रहा था। मेरी बेटी जिसकी उम्र 20 वर्ष है फोन लगा कर मुझे बुलाया तब वहां से भागकर वह फोन भी बंद कर लिया वह आए दिन मेरे घर परिवार वालों से इसी तरह गाली गलौज करता है तथा छत्तीसगढ़ के पुलिस होने का रौब दिखाकर मोहल्ले वासियों को भी डराता धमका आता है जिस पर कार्रवाई करने की कष्ट करें वहीं इस पूरे मामले में स्थानी पुलिस भी मामले में कार्रवाई करने की मामले को समझाने बुझाने तक सीमित रख रही है।

Related Articles

Back to top button