अनूपपुर

सुरेश शर्मा

कुएं में डूबने से मासूम की मौत।

कुएं में डूबने से मासूम की मौत
सुरेश शर्मा

भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम छोहरी में 15 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई पुलिस ने बताया कि पुष्पराज सूर्या पिता जगतदास चौधरी उम्र 15 वर्ष की कुएं में डूबने की खबर वहीं के निवासी रोहित दास चौधरी ने थाने में दी थी जहां भालू माडा पुलिस प्रधान आरक्षक अमेरिका दास एवं आरक्षक अजय तोमर ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला व पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है घरवालों ने बताया कि रोहित की तबीयत पिछले चार-पांच दिनों से खराब थी उसे बुखार आ रहा था घर के लोग रात लगभग 9:10 बजे तक जगे हुए थे सभी लोग खाना खाकर सो गए थे और इस बीच रात में पता नहीं कब पुष्पराज कमरे से बाहर निकला इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई सुबह लगभग 4:00 बजे जब घरवाले उठे तो उन्होंने देखा कि पुष्पराज अपने बिस्तर पर नहीं है घर के सारे लोग पुष्प राज की तलाश करने लगे घर के पास ही बने कुएं में देखा तो पुष्पराज का शव तैर रहा था जिसकी सूचना घरवालों ने थाने में दी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है रात के समय पुष्पराज बाहर निकला हो और वह भूलवश कुएं में गिर गया हो।

Related Articles

Back to top button