
राजनगर। नगर परिषद राजनगर के वार्ड क्रमांक 13 जो आदिवासी एवं बैगा जनजाति बाहुल्य मोहल्ला है जहां कई वर्षों से पानी के लिए वार्ड वासियों को मशक्कत करना पड़ता था और वह पानी के लिए तालाबों एवं कुआ पर निर्भर रहते थे जहां परिषद के गठन के पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह द्वारा वार्ड नंबर 13 के 2 स्थानों पर अस्थाई रूप से टंकी का निर्माण कर सामूहिक रूप से पानी वितरण की व्यवस्था कराई गई। जिसका उद्घाटन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक 70 वर्षीय बिहारीलाल बैगा से कराया गया। टंकी के हुए उक्त उद्घाटन से वार्डवासी काफी प्रसन्न नजर आए। जहां तकरीबन 100 परिवारों के 300 लोग लाभान्वित होंगे। नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह सिंह ने कहा कि अभी हमारी परिषद नई है जहां हम विकास के कदम में प्रथम पैदान पर उक्त टंकी का निर्माण कराए हैं आगे हमारा प्रयास रहेगा कि हर घर तक पानी पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना, मुख्य नगरपरिषद अधिकारी राजेंद्र कुमार कुशवाहा, अभियंता रविंद्र कुमार यादव, वार्ड नंबर के पार्षद प्रमोद कुमार शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा, पार्षद विकास प्रताप सिंह, सविता कुशवाहा, पार्वती पनिका, समय लाल पटेल, गिरजा विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी उपस्थित थे।