
राजनगर। जिले के अंतिम छोर पर बसे रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर कोयलांचल में वर्तमान समय में अपराधियों का बोलबाला है जहां पर सभी प्रकार के अवैध कृत्य को अंजाम अपराधियों द्वारा दिया जा रहा है जिनके सामने पुलिस बौना साबित हो रही है जिसको देखते हुए नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,पार्षद मनोज चंदेल समय लाल पटेल के साथ पहुंचकर रामनगर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर अपराधों पर रोक लगाने की बात कही है अध्यक्ष द्वारा दिए गए शिकायत में लिखा गया है कि राज नगर क्षेत्र अंतर्गत सट्टा, गाजा अवैध शराब की पैकारी कबाड़ की चोरी कोयले की चोरी क्षेत्र में चरम पर है । जिसको देखते हुए सभी अवैध कार्य पर विराम लगाते हुए अवैध कार्य में लिप्त व्यक्तियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए जिससे नगर परिषद राजनगर को अवैध कार्यों से मुक्ति दिलाई जा सके।