
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। थानांतर्गत ग्राम कटगी में फिर एक बार चोरों धावा बोला है। सोमवार रात करीब 1:30 बजे 2 चोरों ने कटगी मुख्य मार्ग में संचालित ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी कर लाखों के समान उड़ा ले गए। मामला बालाजी ज्वेलर्स और सीमा ज्वेलर्स दुकान का है। सोमवार की रात को चोरों ने पहले शटर तोड़कर दुकान में चोरी को अंजाम दिया। हालांकि यह मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। बालाजी के संचालक ने बताया कि वह नया बस स्टैंड बलौदाबाजार का निवासी है। व्यापार करने के लिए ग्राम कटगी में बाबूलाल देवांगन के घर पर किराया से रहता है। वही कटगी बस स्टैंड में संतोष थवाईत के दुकान में किराया में बालाजी ज्वेलर्स के नाम से सोना चांदी का दुकान चलाता है। घटना की शाम 7:00 बजे ज्वेलर्स के मालिक का बेटा दुष्यंत सोनी दुकान बंद किया था। लेकिन अगले दिवस सुबह करीबन 5:15 बजे मुझे आने जाने वालो से पता चला कि मेरे दुकान का सटर टूटा हुआ है एवं खुला हुआ है तब मैं अपनी लड़की मोनिका सोनी के साथ दुकान पहुँचा देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ एवं अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ था दुकान में चांदी की करीब 100 नग अगुटियाँ कीमती 15.000 रुपये एवं पुरानी चांदी, पायल, बिछिया, अंगूठी कुल करीबन 500 ग्राम कीमती 25.000 रुपया एवं नगदी रकम 2000 रुपया जुमला कीमती 42.000 रुपया नही था। इसी प्रकार सीमा ज्वेलर्स में भी चोरों ने शटर तोड़ कर दुकान से 25 नग अगुटियाँ करीब 75ग्राम, 06 चांदी की साटि करीब 200 ग्राम, 01 जोड़ी चांदी का पायल 250 ग्राम का जुमला कीमती 30,000 रुपये का आभूषण तथा 15 नग आर्टिफिशियल हार एवं करीबन 30 नग आर्टिफिशियल अंगूठी कीमती 14000 रुपये कीमती 44,000 रुपये एवं नगदी 1000 रुपये को चोरों ने चोरी कर लिए है। घटना की जानकारी के बाद दुकान संचालकों ने अज्ञात चोर के खिलाफ कसडोल थाना एफआईआर दर्ज कराया है। मामले में अहम पहलू दुकान के अंदर और बाहर लगी सीसीटीवी फुटेज है, लेकिन चोरी के दौरान यहां चोरों ने बड़ी चालाकी से अपने मुंह पर नाकप लगा रखे थे जिससे चोर का हुलिया समझ नही आ रहा है। विदित हो कि बीते 1 मार्च 2014 को भी अज्ञात चोरों ने बाला जी ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया था जिसमे उस दौरान रहे तत्कालीन थाना प्रभारी श्री उसेंडी ने केवल कार्रवाई का झुनझुना दिखाया था मसलन चोरों का पता आज तक नही चल सका है। वही इस घटना से पुलिस गस्ती पर भी अब सवाल उठने लगा है।
इनका कहना है।
मामले की सूचना मिलने के बाद मैं स्वयं जांच के लिए गया था पूरा स्टॉफ लगा हुआ है जल्द ही चोर पुलिस की गिराप्त में होंगे।
दिनबंधु उइके
थाना प्रभारी, कसडोल