अनूपपुर
जैतहरी जल प्रदाय परियोजना का एसडीएम ने किया निरीक्षण

अनूपपुर। एसडीएम जैतहरी सुश्री अंजली द्विवेदी ने जैतहरी जल प्रदाय परियोजना का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एमपीयूडीसी की शहडोल इकाई के परियोजना प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं अवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलमपेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जैतहरी में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है यहॉ 2 हजार से अधिक घरों को नल कनेक्शन दे दिए गए है।