अनूपपुर

युवा नेता अजय शुक्ला पर दाव लगा सकती है भाजपा,बुजुर्गो, महिलाओ सहित युवाओं के बीच अच्छी बैठ

रिपोर्टर संजीत सोनवानी

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सर गर्मी बढ़ती जा रही है तो वहीं सत्ता पक्ष भाजपा में दावेदारों की भीड़ कोतमा विधानसभा से कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़ रही है लेकिन भाजपा कई दावेदारों को लाली पाप पकड़ा कर किनारे लगाने में लग गई है जिससे अब स्थिति काफी अस्पष्ट होती जा रही है जिन नेताओं को पदाधिकारी व कोई जिम्मेदारी दी गई है अब उन्हें टिकट की उम्मीद भी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि संगठन का आदेश भी ऐसा ही कुछ हुआ सामान्य सीट होने के नाते इस विधानसभा में पहला अधिकार सामान्य वर्ग के दावेदारों का बनता है इसके पश्चात दूसरी पंक्ति में खड़े लोगों पर पार्टी विचार कर सकती है कोतमा विधानसभा से भाजपा के कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो इस विधानसभा के बाहर रहते हैं ऐसे लोग भी टिकट की मांग कर रहे हैं कि कहीं अंधे के हाथ बटेर लग जाए यदि ऐसे लोगों पर पार्टी दाव खेलती है तो उसके लिए घातक सिद्ध हो सकता है जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे शहडोल सम्भाग की इकलौती सामान्य सीट कोतमा विधानसभा क्षेत्र मे दावेदारों की संख्या दिनों -दिन बढ़ती जा रही हैं सत्ता पक्ष भाजपा मे देखा जा रहा हैं कि कई ऐसे नाम भी शामिल है जो जनता के बीच मे परिचय के मोहताज है ।फिर भी सत्ता सुख का सपना सजाये अपने को जनता के बीच मे प्रत्याषी घोषित कर जनता के बीच मे जा रहे है कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता मांग करती है, कि कोतमा विधानसभा सीट जो सामान्य सीट है, किसी स्थानीय सामान्य जाति के व्यक्ति को विधानसभा प्रत्याशी बनायें, जिससे भाजपा भारी मतों से जीतकर सामने आये। वैसे तो दावेंदारों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल,पूर्व जिला महामंत्री अजय शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेष गौतम, जिला उपाध्यक्ष लवकुष शुक्ला के नाम देखे व सुने जा रहे है। सामान्य सीट होने के कारण इस विधानसभा सीट से ब्राह्मण प्रत्याशी की बाहुल्यता होने से किसी ब्राह्मण प्रत्याषी को ही टिकट दिये जाने की संभावना भी देखी जा रही है। ब्राह्मण प्रत्याषी में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अजय शुक्ला, जो संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता व संगठन में पूर्व जिला महामंत्री का दायित्व बखूबी निर्वहन कर चुके है।पूर्व में बिजुरी सरस्वती विद्यालय के व्यवस्थापक के पद पर विगत 6वर्षो तक पदस्थ रहे और वर्तमान में अध्यक्ष पद पर पदस्थ है इनके प्रयास से विद्यालय आज पूरे संभाग में 1 नवम्बर पर अपना स्थान बनाये हुए है वर्तमान में हुए नगरपालिका बिजुरी चुनाव में इनके सूझबूझ के कारण अच्छी सफलता मिली और विजय हासिल हुई जबकि भाजपा नेतृत्व द्वारा उक्त सीट को हार मान कर चल रही थी ।युवा नेता अजय शुक्ला का कोतमा विधानसभा के समस्त ग्राम पंचायतों में अच्छी पकड़ व उनकी एक उर्जावान टीम भाजपा के मजबूती के लिये कार्य कर रही है। निष्चित ही उनकी टीम भाजपा को भारी मतों से जिताने के लिए कारगार साबित होगी। मतदाताओं के दृष्टिकोण से देखा जाये, तो कोतमा विधानसभा क्षेत्र में केवल ब्राम्हण मतदाता 42000 निवास करते है। जिन पर भाजपा नेता अजय शुक्ला की अच्छी पकड़ बताई जाती है। लेकिन पार्टी द्वारा अगर भाजपा के उर्जावान मिलनसार नेता अजय शुक्ला को प्रत्याशी घोषित करती है, तो भाजपा को कई तरीके से लाभ मिलता दिखाई दे रहा है युवा प्रत्याशी होने के साथ ही अजय शुक्ला गुटबाजी से भी दूर हैं!

Related Articles

Back to top button