ईमामी सीमेंट ने ग्रामीण महिला कमांडो के कार्य की सराहना करते हुए 300 साडी वितरण किया

(भानूप्रताप साहू)
बलौदाबाजार। ईमामी सीमेंट संयंत्र, यूनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा टेक्निकल हेड दिलीप कुमार शर्मा के सफल मार्गदर्शन में अपने प्रभावी ग्राम रिसदा, कुकुरदी और ढंढ़नी में सर्वागीण विकास हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, पर्यावरण, अधोसंरचना तथा खेल एवं संस्कृति विकास के क्षेत्र में विभिन्न गतिवधियों का संचालन कर रही है । इसी तारतम्य में आज बलौदाबाजार के नगर भवन में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य रुप से बलौदाबाजार पुलिस की ओर से एस.डी.ओ.पी राजेश जोशी, टी.आई.यातायात जितेन्द्र कोशले अन्य पुलिस अधिकारीगण, ग्राम के सरपंचगण, जिला महिला कमांडो पदाधिकारी श्रीमती निखार सहित विभिन्न गांवो से लगभग 300 महिला कमांडो उपस्थित थी । ईमामी सीमेंट संयंत्र की ओर से लाईजन तथा सी.एस.आर. प्रमुख धनंजय सिंह, सिनियर मेनेजर चन्द्रशेखर उपाध्याय, सुरक्षा विभाग के प्रमुख राजन सिंह तथा लाईजन आफिसर असीम पाण्डे उपस्थित थे । सर्वप्रथम अतिथियों तथा महिला कमांडो की जोशिले स्वागत के बाद चन्द्रशेखर उपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे मे जानकारी दी । इसके बाद धनंजय सिंह ने ईमामी सीमेंट के सी.एस.आर. विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों विशेष महिला कौशल विकास कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । तत्पश्चात् एस.डी.ओ.पी. राजेश जोशी ने सर्वप्रथम सभी महिला कमांडो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी तथा महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु 300 साडी वितरिण के लिए ईमामी सीमेंट रिसदा के उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की । उन्होने कहा कि समाज को अपराध, नशामुक्त तथा भयमुक्त बनाना पुलिस के साथ ही साथ आम नागरिक की भी जिम्मेदारी है । उन्होने बहुत सरल शब्दों में नियम कानून तथा प्रक्रियाओं को समझाते हुए महिला कमांडो के बेहतरीन कार्यो की सराहना की और कहा कि वे इसी तरह कार्य करते रहें। पुलिस उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए सदैव साथ है । इसके पश्चात् उन्होने विभिन्न गांवों से आयी 300 महिला कंमाडो को साडी वितरण किये । ज्ञात हो संयंत्र प्रमुख अनंत कुमार महोबे तथा सिनियर वाईस प्रेसीडेंट तकनीकी दिलिप कुमार शर्मा के विचारों के अनुरुप ईमामी सीमेट के सी.एस.आर. विभाग द्वारा विशेषकर ग्रामीण महिलाओं तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण, कौशल विकास तथा आजीविका हेतु ग्राम रिसदा एवं कुकुर्दी में विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है जिसे उषा इंटरनेशनल तथा शासकीय कन्या पालिटेक्निक से संबद्धता लिया गया है । उन्होने महिला कमाडो को अपनी ओर से समाज को अपराध, नशामुक्त तथा भयमुक्त बनाने के लिए कर रहे कार्यो के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साडी प्राप्त करने के उपरांत सभी जाबाज़ महिला कमांडो ने खुशी जाहिर करते हुए ईमामी सीमेंट संयंत्र को इस उपहार के लिए धन्यवाद किया ।