जैतहरी महाविद्यालय में रासेयो स्वयंसेवकों ने निशुल्क स्वास्थ्य कराया परीक्षण
रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत लगभग 55 विद्यार्थियों का ब्लड सैंपल लेकर सिकल सेल, हीमोग्लोविन से संबंधित समस्त बीमारियां का परीक्षण एवं ब्लड ग्रुप का परीक्षण किया गया। इससे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए। यह शिविर डॉ. मोहन सिंह श्याम खण्ड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम जैतहरी के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी से आए हुए स्वास्थ्य टीम का महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया गया। इस शिविर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी से आए हुए स्वास्थ्य विभाग के टीम सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।