अनूपपुर

परीक्षा केन्द्र शा. माॅडल उ.मा.वि. जैतहरी में नकल सामग्री प्राप्त होने पर दो सहायक शिक्षक निलंबित

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विवेक पाण्डेय ने 17 मार्च 2020 को माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं की समाज शास्त्र की विषय की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र शा. माॅडल उ.मा.वि. जैतहरी में नकल सामग्री प्राप्त होने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत ड्यिूटी पर तैनात प्राथमिक शाला गोड़ानटोला (लहरपुर) के सहायक शिक्षक कमलेश दास पनिका एवं प्राथमिक शाला बस्ती जैतहरी के सहायक शिक्षक मीना गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Related Articles

Back to top button