सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर जिला स्तर पर ए ग्रेड हासिल करने वाले 16 विभागों को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अनूपपुर। राज्य सरकार द्वारा जन हेतु जन सेतु, सीएम हेल्पलाईन 181 के तहत नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर जिला स्तर पर ए ग्रेड हासिल करने वाले विभागों के अधिकारियों एवं उनके टीम को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर की पहल पर बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिए जाने के निर्णय के तहत बुधवार को आयोजित की गई साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायत के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभाग सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को 97.50, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को 92.77, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को 90.77, ऊर्जा विभाग को 90.24, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को 87.83, गृह विभाग को 86.92, पषुपालन एवं डेयरी विभाग को 84.80, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 84.46, उच्च शिक्षा विभाग को 83.64, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को 83.34, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 83.09, परिवहन विभाग को 82.83, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को 82.31, महिला एवं बाल विकास विभाग को 82.20, खेल एवं युवक कल्याण तथा पर्यावरण विभाग को 80 प्रतिशत का टोटल वेटेज प्राप्त कर जिला स्तर पर ए केटेगरी की ग्रेडिंग प्राप्त करने पर विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।




