राजनगर। देश सहित अनूपपुर जिले में लाॅकडाउन चल रहा है वही क्षेत्र में शराब दुकान भी बंद है। वही प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ चोरों द्वारा 10 अप्रैल की रात्रि को देषी शराब दुकान राजनगर जिसे प्रशासन द्वारा सील किया गया था लेकिन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखी 289नग शराब की बोतलें चोरी कर दिए। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार देशी शराब दुकान में काम करने वाला अयोध्या प्रसाद विगत दिनों की भाटी दुकान के कार्यालय से खाना खाकर आकर शराब दुकान के बगल में बने कमरे में सो गया और अगले दिन जब सुबह उठा तो उसे दुकान का ताला टूटा मिला और जब जाकर अंदर देखा तो उसके अंदर रखी 289 देषी शराब नहीं थी जिसकी रिपोर्ट रामनगर थाने में दर्ज कराई गई है।