अनूपपुर

एक ही दिन में टूटे तीन दुकाने के ताले

अज्ञात चोरो ने नगद सहित सामग्री को किये पार

संजीत कुमार सोनवानी

अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक-09 में रात्रि के समय दो दुकानो के ताला तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा समान लेकर फरार हो गये। वहीं कोतवाली में चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इससे साबित हो रहा है कि यहां की पुलिस सुरक्षा कितना व्यवस्था की गई है चोरियों के वारदात से पता लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर की दरम्यिानी रात्रि में 2 दुकान और 1 घर का ताला टूट गया इंदिरा तिराहा के पास स्थित निशा ज्वेलर्स प्रमोद सोनी के यहाँ सामने से शटर और कांच के दरवाजा तोड़कर लगभग चांदी के सामान ले गए। जिसकी लागत लगभग 80 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है इसके अलावा शंकर मंदिर पुरानी बस्ती रोड पर स्थिति पारस मोबाइल सेंटर में मोबाइल समेत लगभग 50 हजार रूपए का समान ले गए, तीसरा ताला उजीर बागीचा के पास राघवेंद्र सिंह गोलू एडवोकेट के यह चोर घुसे चुकी। राघवेंद्र सिंह का पूरा परिवार बिलासपुर में रहता है घर पर ताला लगा हुआ था, इसलिए वहां चोर कितने का सामान ले गए पता नही चल पाया है पहले भी निषा ज्वेलर्स दुकान में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक पतासाजी नहीं कर पायीं। मुख्यालय में जितनी चोरी होती है उसका पता पुलिस लगा नही पाती और फिर रिकॉर्ड में और चोरियों का आंकड़ा बढ़ जाता है।

Related Articles

Back to top button