
राजनगर। फ्रेंड्स क्लब रविनगर द्वारा आयोजित स्वर्गीय शहिद राहुल प्रताप सिंह स्मृति अखिल भारतीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को वॉलीबॉल ग्राउंड पैराधार (डूमरकछार) में देहरादून (उत्तराखंड) एवं जबलपुर (मध्यप्रदेश) के मध्य खेला गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि राजनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक निरंजन रूगमकड उपस्थित थे। तो कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में खान प्रबंधक कन्हैया मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक श्री तिर्की नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह, क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य कन्हैया सिंह, असरार अहमद सिद्धकी, जेपी श्रीवास्तव, बघेला सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अशोक दुबे, की उपस्थिति में अखिल भारतीय वालीबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद स्वर्गीय राहुल प्रताप सिंह के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। फाइनल मुकाबला उत्तराखंड एवं जबलपुर के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के मध्य 5 सेट के मुकाबले में काफी कड़ा संघर्ष देखने को मिला जहां खिलाड़ियों के द्वारा किए जा रहे। प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित करता रहा जहां 2/2 सेट की बराबरी के पश्चात पांचवें सेट में उत्तराखंड की टीम ने 15/9 से जीत हासिल कर प्रतियोगिता में 3/2 से विजय प्राप्त की जहां विजेता टीम को 35000 नगद राशि एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 25000 नगद राशि व ट्राफी एवं समस्त खिलाड़ियों को पारितोषिक पुरस्कार वितरित किया गया। समिति और निर्णायक की भूमिका निभाने वाले रेफरी एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया और अन्य अथिति ने कहा कि आज यहां पर खिलाड़ियों ने जिस खेल का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है। खेल में हार जीत लगी रहती है आज हारने वाला ही कल सिकंदर होता है दोनों टीम बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर जगदीश पटेल, निर्भय राव, विजेंद्र देवांगन, रवि सिंह, रोहित सत्यदेव सिंह, रमेश सिंह, शिव बहादुर सिंह, आलोक मित्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।