अनूपपुर

2 गज की दूरी मास्क पहनना है जरूरी के जागरूकता के साथ कोयलांचल क्षेत्र में नवरात्रि का कार्यक्रम संपन्न

राजनगर। कोयलांचल क्षेत्र पौराधार, डूमर कछार में जय माता दी दुर्गा पूजा समिति ने कोरोना काल में तमाम प्रकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए विधिवत ढंग से पूजा कराई गयी, ज्ञात हो कि इन दुर्गा पूजा पंडालों में कोलकाता और बहुत दूर-दूर से मशहूर कलाकारों के द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जाता था और बड़े स्तर पर भव्य पूजा-अर्चना होती थी परंतु इस बार कोरोना काल की वजह से सीमित साधनों, सीमित व्यवस्थाओं में पूजा को संपन्न कराया गया है। जय माता दी समिति द्वारा रविनगर पौराधार मुख्य पंडाल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत डूमर कछार अंतर्गत मुख्य पंडाल, मिनी पंडाल, नई काॅलोनी पंडाल में जगत जननी माँ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा आराधना की गयी, पौराधार के तीनों कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर पूजा को सम्पन्न किया। जय माता दी समिति द्वारा जो कार्य किया गया वह काबिले तारीफ है, एक ओर पूरा देश कोरोना संकमण महामारी से जूझ रहा है वही हमारे नगर के युवाओ द्वारा पूजा को सफल बनाने में जो कड़ी मेहनत लगन से कार्य किया, युवाओं के साथ जय माता दी समिति के संचालक सुनील कुमार चैरसिया, चंचल मित्रा, समिति के अध्यक्ष रामाधार गौतम, कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य चैरसिया (उपसरपंच) सचिव सत्यदेव सिंह, संजय राव आलोक मित्रा, ठाकुर राम एवं कमेटी के सभी सदस्य कार्यकर्ता व नगर की जनता, कार्यकर्ता अपने निःस्वार्थ भाव एवं लगन से मां भगवती के चरणों में अपना विशेष योगदान दिया है वह बहुत ही सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button