Breaking News

अनूपपुर में युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न

Santosh chaurasiya

*अनूपपुर में युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न*
*कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में जिताने का लिया निर्णय*
संतोष चौरसिया
अनूपपुर जमुना कोतमा आज दिनांक 24 जुलाई 20 को युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष गुड्डू चौहान की अध्यक्षता एवं युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश प्रभारी आंकित डेढा जी तथा युवा कांग्रेस कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे जी की गरिमामयी उपस्थिति में होटल गोविंदम अनुपपर के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विधानसभा अनुपपर के तीनों ब्लाक जैतहरी, जमुना बदरा, व अनूपपुर युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे, और अनूपपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने के संबंध में सभी से चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश प्रभारी अंकित डेढा ने कहा कि साथियों जिस तरह से अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बिसाहू लाल सिंह ने कार्यकर्ताओं और जनता को धोखा देकर सरकार गिराने का पाप किया है, ऐसे गद्दार को इस उपचुनाव में दोगुनी वोटो के अंतर से हराकर पुण्य कार्य करना है, उन्होंने कहा कि साथियों संकल्पित हो जाओ और कमर कस लो ऐसे गद्दार को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर मध्यप्रदेश में पुनः कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनानी है, जिससे हर वर्ग के लोगों का विकास हो सके। तत्पश्चात युवा कांग्रेस कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे ने भी बैठक को संबोधित किया और कहा कि हम सभी अपने क्षेत्र व गांव गांव में जाकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा किसान व गरीबो के हित में किये गए कार्यो को बताकर उन्हें जागरूक कर हर एक बूथ में यूथ कांग्रेस की टीम को मजबूत करना है, और यदि हमने ऐसा कर लिया तो निश्चित ही हमे उपचुनाव कांग्रेस को जीत हासिल होगी।
बैठक को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने भी संबोधित किया और सभी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने अपने बूथ स्तर पर कार्य कर कांग्रेस की टीम को मजबूत करना होगा तथा कांग्रेस पार्टी के सभी विंग व प्रकोष्ठों के साथ मिलकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तभी हम इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिला सकते है। उक्त बैठक में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, विधानसभा अध्यक्ष रामलाल पटेल, कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप माझी, जिला महासचिव राजीव सिंह, विकास ताम्रकार, एहसान बेग, विनय कांत प्रजापति, ऋषि वंशकार, प्रवीण भटनागर राजू, राम पटेल, अनूप सिंह, अयोध्या पटेल, मनोज पटेल, धर्मेंद्र सोनी, सैफ, आशीष वर्मा, सुनील पटेल एवं अन्य समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button