Breaking News

कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की रुकसाना

रिपोर्टर संजीत सोनवानी

अनूपपुर। रुकसाना बेगम जो की कई सालो से कांग्रेस पार्टी के साथ काम कर रही थी लेकिन उनके पार्टी में इतने वर्षो से ईमानदारी से पार्टी के समर्पित रुकसाना को कांग्रेस पार्टी ने कोई तब्बजूब नही मिला जिससे हताश होकर भजापा की सदस्यता ग्रहण की उन्होने बताया कि भाजपा की निष्ठावान कार्यकर्ता पुष्पा पटेल से मुलाकात हुआ और मुझे पुष्पा पटेल ने समझाया कि मैं साथ हू हरदम हिम्मत दी मुझे भी भाजपा पार्टी में आने के लिया रास्ता दिखाया तब पटेल भी उनका भाजपा पार्टी में आने के लिय स्वागत किया और खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह एव जिला अध्यक्ष रामदास पूरी जी जिला अध्यक्ष रश्मि खरे के हाथो भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। रुखसाना ने कहा की भारतीय जनता से वरदान का काम किया है तीन तलाक बंद किया और तो और आवास योजना लाड़ली बहना योजना सब योजना का लाभ हमे भी दिया है कांग्रेस छोड़ कर इसलिए भाजपा में आई कांग्रेस में एक साल काम की मगर यो समझ नहीं पा रही थी मेरी पुष्पा दीदी जैसे बहन मिली जो समाज कल्याण के लिए रात दिन काम करती है इनके साथ कदम से मिलकर चालूगी।

Related Articles

Back to top button