Breaking News

पसान वार्ड क्रमांक 10 में 12 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड किया गया भूमि पूजन

पसान वार्ड क्रमांक 10 में 12 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड किया गया भूमि पूजन
भालूमाड़ा— नगर पालिका परिषद पसान वार्ड क्रमांक 10 में 12लाख रुपए की लागत से ढाई सौ मीटर सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया कि नगर के अनेक वार्डो में जहां गरीब लोग निवासरत हैं वहां अभी भी उनके आने-जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है हमारी नई परिषद के द्वारा ऐसे सभी वार्डो व बस्तियों में गरीबों की सुविधा के लिए पक्की सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिससे आम लोगों को सहूलियत मिले वही नगर के विभिन्न वार्डों में भी लोगों की सुविधाओं के लिए नाली सड़क का कार्य प्रारंभ है कुछ स्थानों पर कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं इसके पूर्व वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया था और आज दिनांक 23 जुलाई को वार्ड क्रमांक 10 में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया है जिसमें सड़क निर्माण के लिए पसान के प्रतिष्ठित नागरिक मोतीलाल मिश्रा जिनकी स्वयं की पट्टे की जमीन है उन्होंने आम जनता के हित के लिए अपनी जमीन में सड़क निर्माण की अनुमति दी है जिससे गरीब जनता का भला हो सके।
भूमि पूजन कार्य में पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह वरिष्ठ नागरिक मोतीलाल मिश्रा वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद चेनू भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अब्दुल कलाम भाजपा मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह कोतमा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह नगरपालिका के उपयंत्री अविनाश मरकाम सहित वार्ड के सम्मानित जन एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button